हल्द्वानी के नया बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

हल्द्वानी में बीती देर रात बाजार में भयंकर आग लग गई. बाजार की दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। नया बाजार स्थित बाटा शोरुम के सामने भीषण आग लगने से कई दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जबकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से 50 लाख से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बाटा शोरूम के सामने से आग़ की लपटें दिखाई दी देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और थोड़ी ही देर में दुकानें पूरी तरह आग़ की जद में आ गई। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, फायर ब्रिगेड़ की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही लेकिन तब तक दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी और आग की लपटों ने आसपास की 3 दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण बाजार में अपरा तफरी का माहौल हो गया।

आग लगने वाली दुकान के आस पास के दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं आग़ की लपटें पूरे बाजार में न फैल जाएं। आग़ इतनी विकराल थी कि अगल-बगल के दुकानदार बदहवास दिखाई दिए और वह इस स्थिति में भी नहीं थे कि पानी डालकर आग बुझा सके। देर रात तक आग बुझाने का सिलसिला जारी था और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई थी। आग से पूरी तरह राख होने वाली दुकानों में जूते सूटकेस, रेडीमेड गारमेंट्स और एक गांधी आश्रम की दुकान थी जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।