हिट एंड रन कानून : केंद्र सरकार की होगी अगली हड़ताल की जिम्मेदारी : सूर्यकांत धस्माना

हिट एंड रन कानून को लेकर देश भर में पिछले दो दिनों से ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से आवाजाही प्रभावित रही. इसी को देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बात की. जिसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की. हालांकि इस दौरान सरकार के साथ बातचीत जारी रहेगी.

वही राजधानी देहरादून में उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी संघ एवं देहरादून ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर यूनियन के संरक्षक सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता कर एक बार फिर से सरकार को चेताने का काम किया है. सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि अभी बिना कॉल के ही सरकार को इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन देखना पड़ा. अगर सरकार वादा खिलाफी करती है तो, पूरे देश में एक बार फिर यह विरोध प्रदर्शन होगा और उसके बाद देश में जो हालात होंगे उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी. धस्माना ने कहा सरकार ने जो कानून पास किया है उसमे संशोधन होना चाहिए.