घनसाली के ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हुई बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, तस्वीरों में देखें नजारा

घनसाली के भिलंगना ब्लाक में मौसम की पहली बर्फवारी से एक ओर कास्तकारों को राहत मिली है। वहीं ठंडक बढ़ने से लोग घरों मे दुबकने को मजबूर हो गए हैं।

बीते 31 जनवरी शाम से रुक-रुककर हो रही बारिश से कास्तकारों की सूखने के कगार पर पहुंच चुकी रवि की फसलों के लिए बारिश संजीवनी की तरह बरसी।

इसके साथ ही गुरुवार को क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके गंगी, गेन्वाली, पिंसवाड्ड, चिरबिटिया, हिंदाव, आरगढ़, बासर, गोनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में जमकर बर्फवारी हुई है।

इस मौसम में जनवरी माह तक बारिस न होने के कारण अधिकांश क्षेत्रो में जंगल दिसम्बर से ही सुलगने शुरू हो गए थे। इसके साथ ही फसले भी सूखने की कगार पर थी।

सबसे अधिक संकट जल स्रोतों पर मंडराने लगा था। तथा अधिकांश स्रोतों पर पानी अभी से सूखने लग गया। लेकिन बारिस से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है।

जिससे फसलों के साथ ही पेयजल स्रोत भी रिचार्ज होने की संभावना जगी है। बर्फबारी के बाद से पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं।