उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस नेता एक बार फिर भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें बीते कुछ महीनों से पूर्व कैबिनेट मंत्री ED से परेशान चल रहे थे. लेकिन आज हरक सिंह रावत को ईडी की ओर से अच्छी खबर मिली थी.
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को दो अप्रैल को ED के सामने पेश होना था, लेकिन ईडी ने फिलहाल अगले आदेश तक उनकी पेशी को टाल दिया। अब हरक सिंह को मिली इस राहत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरक सिंह रावत कल भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
कभी बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कद्दावार नेता हरक सिंह कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ही परेशानी में हैं। विजलेंस, CBI से लेकर ED तक उनके दरवाजे पर पहुंच चुकी है। हालत ये है कि उनकी बहू अनुकृति गुसांई और करीबी लक्ष्मी राणा भी ED के रडार पर हैं। ED दोनों से भी पूछताछ कर चुकी है।बीते दिनों पहले अनुकृति गुसाईं ओर लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस को बाय-बाय कर चुकी हैं.
