खबर लक्सर से है जहां एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खरंजा कुतुबपुर गांव निवासी सुमित पुत्र मंगलू उम्र 24 वर्ष अपनी दादी के दाह संस्कार में शामिल होने बाइक से लक्सर जा रहा था। जैसे ही वह अपने गांव से तहसील के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और 300 मीटर तक घसीटता ले गया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही विधायक उमेश कुमार ने लक्सर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि लक्सर में लगातार वाहनों की वजह से लोगों की मौत हो रही है, प्रशासन कहां सो रहा है? उन्होंने कहा कि नो एंट्री के बाद भी यहां कई वाहन खड़े रहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई में सुधार नहीं किया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।