पलायन को वापस लौटाने के लिए सरकार की पहल, सतपाल महाराज ने किए 25 सदस्यों के दल रवाना

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून के एक निजी होटल से जादूंग फेम ट्रिप को हरी झंडी दिखाकर 25 सदस्यों के दल को किया रवाना किया। प्रदेश सरकार पलायन को वापस लौटाने के अलग अलग स्तर पर प्रयास कर रही है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के सीमांत क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने तथा ऐसे क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने का काम कर रही है। जिसमें राज्य के सीमांत उत्तरकाशी जनपद का जादूंग जैसे और भी गांव हैं। जिसे पर्यटन के परिदृश्य से विकसित किया जा सकता है। इससे सक्रियता बढ़ेगी और जो पलायन हुआ है वह वापस लौटेंगे।

सतपाल महाराज ने कहा कि हमारे राज्य के ऐसे सुदूर गांव को दिखाने की जरूरत है। जिससे वहां पर्यटन की सक्रियता बढ़े। गौरतलब है कि यह दल आज से राज्य के गढ़वाल मंडल क्षेत्र के सीमांत गांव में भ्रमण करते हुए 24 अप्रैल को देहरादून पहुंचेगा ।