उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल को अनिल बलूनी ने सौगात दी है। पौड़ी में तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और पर्वतीय संग्रहालय (माउंटेन म्यूजियम) बनाने को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।बलूनी ने बताया तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) की स्थापना में लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।
वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगभग लगभग एक हैक्टेयर वन भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। बलूनी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा मैं वन मंत्रालय भारत सरकार का भी आभारी हूं कि उन्होंने हमारे संकल्प की उपयोगिता देखते हुए कुछ ही दिनों में समस्त कार्रवाई को पूरा कर लिया ।
पौड़ी नगर के पर्यटन और उत्तराखंड के विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए एक ही परिसर के भीतर दो महत्वपूर्ण संस्थान प्लैनेटेरियम और माउंटेन म्यूजियम की स्थापना होगी। जिसके लिए मैंने अपनी सांसद निधि से एकमुश्त 15 करोड़ की राशि दी है. शेष राशि विभिन्न सीएसआर मद एवं सहयोग के द्वारा एकत्र करके इस महत्वपूर्ण संकल्प को पूरा किया जाएगा।
बलूनी ने कहा यह प्रथम चरण के प्रयास की संकल्पना है। द्वितीय चरण में इस परिसर के भीतर अनेक रचनात्मक एवं शैक्षिक गतिविधियों के लिए इको पार्क तथा साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी।
