गदरपुर पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जो कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र आर्य नगर गांव में चल रही थी.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार फैक्ट्री जंगल में चल रही है. सूचना सही पाए जाने के बाद गदरपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई और आर्य नगर गांव के जंगलों में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान मौके से एक व्यक्ति मौके को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो लोग फरार चल रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी किला खेड़ा थाना का रहने वाला है. मौके से अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका पुत्र महेंद्र और उसका एक रिश्तेदार दर्शन सिंह तीन लोग मिलकर अवैध हथियार फैक्ट्री चलाते थे और इनको बेचने का काम रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी में बेचते हैं. बता दें आरोपी पूर्व से 14 मुकदमे दर्ज हैं.
