आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले गोल्डन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। सोशल मीडिया पर फैल रही उन अफवाहों को गलत बताते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह से जारी रहेगी।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जॉलीग्रांट हॉस्पिटल, श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड से इलाज नियमित रूप से हो रहा है और इन अस्पतालों में आने वाले पात्र मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मकसद है कि हर जरूरतमंद और पात्र नागरिक को समय पर, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले।
आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाखों गरीब परिवारों को निशुल्क इलाज दिया जा रहा है और सरकार इस योजना को पूरी मजबूती से आगे बढ़ा रही है। स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि भविष्य में गोल्डन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि राज्य के हर कोने तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा सके।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दोहराया कि, “हर नागरिक को समय पर इलाज देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। निर्धनों और जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निशुल्क उपचार की सुविधा दिलाना हमारा कर्तव्य है, और इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है।”
