पिथौरागढ़ पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के मामले में दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
ये है मामला
पुलिस के अनुसार, तीन फरवरी को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 2018 में जावेद नामक आरोपी और उसके साथी कन्हैया भगत सिह ने उसकी बेटी को एम्स ऋषिकेश में स्टाफ नर्स के रूप में भर्ती कराने का झांसा देकर 6 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी ने गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी और मैन्युअल इनपुट के आधार पर बिहार में दबिश देकर आरोपी जावेद और उसके साथी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पहले ही कन्हैया को झारखंड से गिरफ्तार किया जा चुका है।