देहरादून समेत कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

उत्तराखंड में मंगलवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देहरादून समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, चमोली, मसूरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।

भूकंप से दहशत में आए लोग

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। बताया जा रहा है की भूकंप का अगर लगभग एक मिनट तक देखने को मिला। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गयी है। फिलहाल अभी कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।