क्या आप जानते है कटने के बाद कहाँ गिरा था गणेश जी का सिर

क्या आप जानते हैं की पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने क्रोध में आकर गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था. माता पार्वती के अनुरोध करने पर शिव जी ने फिर शिशु हाथी का मुख लगाकर गणेश जी में प्राण डाले थे. लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि गणेश जी का कटा हुआ असली सिर कहां गिरा होगा ?

देश-विदेश में भगवान गणेश के जितने भी मंदिर हैं उनमें उनकी हर मूर्ति के धड़ में हाथी का सिर लगा हुआ है. लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि गणेश जी का असली सिर एक गुफा में है. मान्‍यता है कि भगवान शिव ने गणेश जी का जो मस्‍तक शरीर से अलग कर दिया था उसे उन्‍होंने एक गुफा में रख दिया. इस गुफा को पाताल भुवनेश्‍वर के नाम से जाना जाता है। मान्‍यता के अनुसार कलयुग में इस गुफा की खोज आदिशंकराचार्य ने की थी। पाताल भुवनेश्वर गुफा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट से 14 किमी दूर स्थित है. यह गुफा भगवान शिव और गणेश की कई पौराणिक कथाओं को समेटे हुए है. समुद्र तल से 1,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पाताल भुवनेश्वर गुफा मुख्य द्वार से 160 मीटर लंबी और 90 मीटर गहरी है.