हरिद्वार की पंचायतों में उप प्रधानों का चुनाव 16 फरवरी को होना तय हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। नामांकन और मतदान की प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी की जाएगी। हरिद्वार जिले की ग्राम पंचायतों में उप प्रधान के लिए 16 फरवरी को सुबह 10 से 11 बजे नामांकन होगा।
नामांकन के बाद 11 से 12 बजे नामांकन की जांच की जाएगी। इसके बाद 12 से 12:30 बजे नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। 12:30 से एक बजे के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। दोपहर 1:30 बजे से 3:30 के बीच मतदान होगा
मतदान के बाद चार बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया पंचायत मुख्यालय पर ही कराई जाएगी। नामांकन पत्रों की बिक्री 10 से 15 फरवरी के बीच सुबह 10 से शाम पांच बजे तक और 16 फरवरी को सुबह आठ से 9:30 बजे के बीच क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगी।
