चीन में कोरोना के कोहराम मचाने के बाद भारत में भी लोगों के मन में डर बैठ गया है। लोगों को लग रहा है कि सर्दियों में कोरोना की लहर फिर से दस्तक दे सकती है। हालांकि,एक्सपर्ट का कहना है कि भारत की स्थिति अभी काफी बेहतर है। आइए जानते हैं देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार किन जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक हैं। राज्य के साथ जिलों की सूची –
1.अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत)
2.मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत)
3.राजस्थान का करौली (5.71 प्रतिशत) और गंगानगर (5.66 प्रतिशत)
4.तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत)
5.उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत) रुद्रप्रयाग में (11.11 प्रतिशत)
6.हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 प्रतिशत दर्ज की गई।