सीएम धामी ने पैर धोकर किया कांवड़ियों का स्वागत, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में कांवड़ियों के पैर धोकर और फूल माला पहना कर सभी शिवभक्तों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी यात्रा है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई।

मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में देश भर से भगवान शिव के अनुयायी उत्तराखंड आते हैं. वे हमारे अतिथि हैं इसलिए देवभूमि उत्तराखंड में उनका भव्य स्वागत होना चाहिए. हमें उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए. उनकी सुविधा के लिए उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए.