सीएम धामी ने विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा उत्तराखंड की छवि खराब ना करे

जोशीमठ में हो रहे भू धसाव के बाद प्रदेश में हो रही राजनीति पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर के कई लोग उत्तराखंड को बदनाम करने में लगे हुए हैं और जोशीमठ आपदा के बहाने उत्तराखंड की भयानक स्थिति को प्रदर्शित कर रहे हैं जिस से उन्होंने कहा कि जोशीमठ की 70% जनता सामान्य जनजीवन जी रहा है। इसलिए पुरे देश भर में उत्तराखंड की छवि को नकरात्मक दिखाना बंद करे।