पुलिस मुख्यालय में पुलिस सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश केअंदर चल रहे मदरसों में सृजनात्मक शिक्षा देने के लिए विशेष सर्वे कर गति देने एवं उत्तराखंड के अंदर अनावश्यक तत्वों के बस जाने को लेकर पुलिस विभाग द्वारा विशेष शक्ति के साथ इनकी पहचान करने के निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय ‘‘ उत्तराखण्ड पुलिस मंथन- चुनौतियाँ एवं समाधान’’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट एवं सशक्त बनाने के लिए फिटनेस और परसेप्शन मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा की उत्तराखण्ड पुलिस के इस तीन दिवसीय मंथन में राज्य में कानून और व्यवस्था को और मजबूत बनाने एवं जन सरोकारों से जुड़े मामलों पर भी मंथन होगा।
जिस से आमजन के साथ पुलिस को बेहतर समन्वय बनाने में भी मदद मिलेगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
