चारधाम यात्रा 2023: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के लिए भी पंजीकरण शुरू, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक यात्रा के लिए 4.17 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। बता दे चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने दो माह पहले से पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी थी थी। 21 फरवरी से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके थे। तो 15 मार्च से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू कर लिया गया।

सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य

इस बार चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसमें पंजीकरण के लिए चार तरह से पंजीकरण की सुविधा दी है। इसमें वेबसाइट, मोबाइल एप, व्हाट्सएप और हेल्पलाइन पर कॉल के माध्यम से श्रद्धालु पंजीकरण कर सकते हैं।

चार तरीके से कराएं पंजीकरण

वेबसाइट : registrationandtouristcare.uk.gov.in
वॉट्सएप : 8394833833 नंबर पर ””yatra”” लिखकर भेजें
ऐप : touristcareuttarakhand
टोल फ्री नंबर : 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)

चारधाम यात्रा के लिए अब तक इतने हो चुके हैं पंजीकरण

केदारनाथ धाम के लिए अभी तक 182533, बदरीनाथ धाम के लिए 150729, गंगोत्री धाम के लिए 42597 तो यमुनोत्री धाम के लिए कुल 41965 पंजीकरण हो चुके हैं।