रुड़की में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौके पर मौत, अन्य घायल

रुड़की में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौके पर मौत, अन्य घायल

हरिद्वार जनपद के रुड़की से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में एक युवक की मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घटना में एक युवक की मौत अन्य घायल

जानकारी के अनुसार रुड़की में दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार तेज रफ्तार में जा रही थी। इस दौरान कार मंगलौर एसबीआई बैंक के सामने अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है की हादसे में एक युवक की मौके कर मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

शव को पीएम के लिए भेजा

बता दे कार सवार दिल्ली से हरिद्वार आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और अन्य घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें इससे पहले भी इस जगह पर कई हादसे हो चुके है।बावजूद इसके प्रशासन अपनी आंखें मूंदे हुए है।