भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

रुड़की में एक उद्योगपति व भाजपा नेता के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं देर रात हुई फायरिंग से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि फायरिंग करने वाले बदमाशों ने अपने मुंह ढके हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

बदमाशों ने की भाजपा नेता के घर पर फायरिंग

घटना बुधवार रात की है। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में बीती देर रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक उद्योगपति व भाजपा नेता रोबिन चौधरी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली घर के बाहर खड़ी कार पर जा लगी, वहीं दूसरी गोली घर के गेट पर लगी है। फायरिंग होने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मौके से फरार हुए बदमाश

बाइक सवार बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। हालांकि पुलिस फरार हुए बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।