उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली दी है. जिसके बाद बाबा को इलाज के लिए लाया गया निजी अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान बाबा तरसेम
की मौत की सूचना है.
घटना सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है. अज्ञात हमलावर गोली मार कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है दोनों आरोपी बाइक से आए थे. गोली लगने के बाद बाबा तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है बाबा तरसेम सिंह को हमलावरों की तीन गोली लगी थी.
घटना के बाद से सनसनी मची हुई है. हालांकि अभी पुलिस ने मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और ना ही अभी तरसेम सिंह की मृत्यु की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें पूर्व में भी धार्मिक डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। डेरे के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
