उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय से UKSSSC पेपर लीक प्रकरण को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक धरनास्थल पहुंचे और आंदोलनकारी युवाओं से सीधी बातचीत की। इस दौरान सीएम ने छात्रों की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की।
गौरतलब है कि 21 सितंबर को हुए पेपर लीक प्रकरण के बाद से ही प्रदेशभर में युवाओं में आक्रोश था। युवा बेरोजगार संघ के नेतृत्व में विभिन्न जिलों में धरने और भूख हड़ताल का सिलसिला जारी था। मुख्यमंत्री धामी ने बिना पूर्व सूचना के धरनास्थल पहुंचकर युवाओं से संवाद किया और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं। सीएम की इस घोषणा के बाद आंदोलनरत युवाओं में उम्मीद की नई किरण जगी है।
