अमित शाह ने रुद्रपुर में 1342 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, एक क्लिक में जानें सब

उत्तराखंड को सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुल 1342.84 करोड़ रुपये की 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसमें 79.34 करोड़ की 4 योजनाओं का लोकार्पण और 1263.5 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। ये योजनाएं राज्य के पुलिस विभाग, शहरी विकास, तकनीकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल और आवास से जुड़ी हैं।

लोकार्पण की योजनाएं

जिला कारागार पिथौरागढ़ (34.49 करोड़)
राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत (18 करोड़)
राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर (16 करोड़)
पुलिस विभाग के आवासीय भवन (10.85 करोड़)

शिलान्यास की गईं बड़ी योजनाएं

हल्द्वानी में बस टर्मिनल व प्रशासनिक भवन का निर्माण (378.35 करोड़)
वर्षाजल प्रबंधन और सड़कों का निर्माण (217.82 करोड़)
टनकपुर में पेयजल आपूर्ति योजना (171.54 करोड़)
कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, ऊधमसिंहनगर (126 करोड़)
देहरादून में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (71.58 करोड़)
कुमाऊं विश्वविद्यालय के आधुनिकीकरण कार्य (45.68 करोड़)
रुद्रपुर में PAC भवनों, गांधी पार्क सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण सहित अन्य योजनाएं

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए MOU और ग्राउंडिंग

ऊर्जा क्षेत्र: ₹1.03 लाख करोड़ के 157 एमओयू में से ₹40,341 करोड़ की ग्राउंडिंग
उद्योग: ₹78,448 करोड़ के 658 एमओयू में ₹34,086 करोड़ की ग्राउंडिंग
आवास: ₹41,947 करोड़ में से ₹10,055 करोड़ ग्राउंडिंग
पर्यटन: ₹47,646 करोड़ के समझौतों में ₹8,635 करोड़ की ग्राउंडिंग
उच्च शिक्षा व अन्य: कुल मिलाकर करीब ₹1.01 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग पूरी
सरकार की प्राथमिकता: हर क्षेत्र में संतुलित विकास