दिल्ली फिर शर्मसार,महिला को गाड़ी से घसीट कर दी दर्दनाक मौत

दिल्ली में नए साल के पहले दिन ही एक खौफनाक मामला सामने आया है। नए साल के जश्न के बीच ही कुछ दरिंदों ने एक लड़की को दर्दनाक मौत दी।घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की हैं। जिसमें कार सवार 5 लड़कों ने लड़की को टक्कर मार दी जिसके बाद अपनी कार से 4 किलोमीटर तक घसीटा। जिस कारण लड़की की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर लड़की का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था।हादसे से कुछ किलोमीटर दूर लड़की का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ है।पांचों लडको को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं।आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल के तौर पर हुई है।

मामले के चश्मदीद ने बताया कि घटना के समय उसने पुलिस को कई बार कॉल किया था लेकिन मौके पर कोई नहीं आया वहीं पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस पुलिस कर्मी होश में नहीं थे। साथ ही उसने बताया कि जब तक शव कार में फंसा रहा तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहें जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए।