हादसे का शिकार हुई क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार,जानिए कैसा है उनका हाल

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज सुबह हादसे का शिकार हो गए हादसा इतना भयंकर था कि क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के पैरों में गंभीर चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत नई दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे। इस बीच उनकी गाड़ी नारसन बॉर्डर पर रेलिंग से टकराई। इस हादसे के बाद ऋषभ पंत की गाड़ी ने आग पकड़ ली।गनीमत रही कि उससे पहले ऋषभ को राहगीरों ने खिड़की तोड़कर खिड़की से बाहर निकाल दिया। यह घटना सुबह 5 बज कर 15 मिनट पर हुई।आनन-फानन में ऋषभ पंत को रुड़की के ही एक अस्पताल में ले जाया गया।जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।