अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही छात्रा पर युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया. घटना से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के नेता कोतवाली पहुंचे और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल युवती के परिजनों की ओर से तहरीर देने की तैयारी की जा रही थी।
कोचिंग जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पक्काकोट स्थित बिजलीघर के पास खालसा निवासी अपनी बहन व एक अन्य सहेली के साथ कोचिंग सेंटर जा रही थी। इसी बीच एक युवक आया और उसने किशोरी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हमलावर अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया था। गंभीर रूप से घायल किशोरी को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से किशोरी को एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हमलावर मौ कटोराताल निवासी बताया जा रहा है।
कोतवाली पहुंचा मामला
उधर इस घटना के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता गगन कांबोज तथा हिंदू वादी नेता यशपाल राजहंस सहित दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे. उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. समाजसेवी गगन कांबोज ने बताया कि हमलावार युवक पहले भी छात्रा के परिजनों पर हमला कर चुका है. लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
