हल्द्वानी हिंसा : सीएम धामी ने किया ऐलान, जिस जगह से हटाया अतिक्रमण, वहीं बनेगा थाना

हल्द्वानी हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार से ऐलान कर कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।

सीएम धामी ने हरिद्वार में रैली के दौरान ये घोषणा की. सीएम ने कहा उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।

बताते चलें आठ फरवरी की शाम प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. तभी उपद्रवियों प्रशासन और पुलिस आधिकारियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते हिंसा इतनी बड़ गई कि उपद्रवियों ने बनभूलपुरा पुलिस थाने को आग लगा दी थी. हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हैं. जबकि 6 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.