उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में हल्द डे रहेगा। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सचिवालय सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी के आदेश के मुताबिक सभी शैक्षणिक संस्थान में 22 जनवरी को अवकाश रहेगा। जबकि सरकारी दफ्तरों में सभी कार्मिकों को दोपहर 2:30 बजे के बाद कार्यालय आना होगा। बता दें प्रदेश में ये फैसला लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है।

