उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान, 19 जुलाई को मतगणना

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अब तेजी से शुरू हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया 19 जून को पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद 21 जून को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई।

दो चरणों में होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए प्रतीक चिन्ह का आवंटन 3 जुलाई को किया जाएगा और मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं दूसरे चरण का प्रतीक आवंटन 8 जुलाई को होगा और मतदान 15 जुलाई को होगा। पूरे चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को की जाएगी।

हरिद्वार को छोड़ बाकी सभी जिलों में होंगे चुनाव

यह चुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के सभी 12 जिलों में होंगे। साथ ही, नगरीय क्षेत्रों में चुनाव नहीं होंगे। केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह प्रक्रिया लागू होगी। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए यह चुनाव होंगे।

आचार संहिता आज से लागू

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के साथ ही हरिद्वार और शहरी इलाकों को छोड़कर पूरे उत्तराखंड में आज यानी 21 जून से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव परिणामों की घोषणा तक प्रभावी रहेगी।