देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोविड (Corona) संक्रमण के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं। इसी को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क (alert in uttarakhand) हो गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर उत्तराखंड में अलर्ट
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से राज्य के सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कोविड संक्रमितों की जांच बढ़ाई जाए और सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत किया जाए। केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को निगरानी व्यवस्था तेज करने और अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना से कैसे बचें?
भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें। अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं। सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
