देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार, 16 सितंबर को पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति बन गई। पानी भरने से वहां मौजूद करीब 200 छात्र-छात्राएं अंदर फंस गए।
देहरादून के इस इंस्टिट्यूट में फंसे 200 छात्र-छात्राएं
सूचना मिलते ही SDRF को तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना की गई। टीम ने पहुंचते ही त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जलभराव के बीच फंसे छात्रों को बाहर निकालने के लिए सुरक्षित मार्ग बनाया।
200 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला
बेहद सतर्कता और तत्परता के साथ अभियान चलाकर सभी 200 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।SDRF के इस अभियान ने एक बड़ी राहत दी है, क्योंकि समय रहते सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल संस्था परिसर से पानी निकालने और सामान्य व्यवस्था बहाल करने का कार्य जारी है।
