दो दिन में दो दोस्तों की लाशें पेड़ से लटकी मिली, गांव में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से इस वक्त बेहद चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। मन्नाखेड़ी गांव और उसके आसपास के इलाके में दो दिनों के भीतर दो दोस्तों की लाशें पेड़ से लटकी मिलीं, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, बीते 18 सितंबर को मन्नाखेड़ी निवासी 30 वर्षीय आकाश पुत्र मनु राम का शव गांव के खेत में खड़े एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। इस घटना ने गांव को दहला दिया था और परिजनों ने हत्या का आरोप भी लगाया था।

वहीं, आज यानी 20 सितंबर को आकाश के ही दोस्त शुभम का शव लहबोली गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि शुभम शुक्रवार की शाम घर से निकला था और आज सुबह उसका शव ग्रामीणों को जंगल में दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों घटनाओं से मन्नाखेड़ी गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल दोनों मामलों की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।