उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों का इंतजार हुआ पूरा

पर्यटकों का उत्तराखंड में बर्फबारी का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता हैं। या यूं कहे की इस बार भी नए साल के जश्न में पहाड़ी इलाके बर्फ की चादर ओढ़े हुए रहेंगे।जी हां मौसम विभाग के अनुसार मसूरी के साथ साथ कई पहाड़ी इलाकों में 27 दिसंबर के बाद बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं।आपको बता दे मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ हैं। यही कारण है कि हर साल दिसंबर में जो मौसम रहता है,वह इस बार देखने को नहीं मिला है ।