उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज बुधवार को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पांच जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में पांच जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है। इसके अलावा भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
