उत्तराखंड में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत कई पहाड़ी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.बारिश का असर सड़कों और यातायात पर साफ नजर आ रहा है. कई रास्तों पर भूस्खलन और मलबा गिरने के चलते मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पौड़ी जिले में सतपुली-गुमखाल NH 534 सुबह 5 बजे से बंद
पौड़ी जिले के सतपुली-गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 534) पर बारिश के चलते भारी भूस्खलन हुआ है. सुबह करीब 5 बजे से यह मार्ग बंद पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के चलते मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है. लोनिवि और कार्यदायी संस्था की टीम मौके पर मौजूद है और मार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं, लेकिन मौसम की चुनौती के चलते अभी राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है.
देहरादून में SSP खुद कर रहे मॉनिटरिंग
राजधानी देहरादून में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं. लगातार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एसएसपी देहरादून खुद सभी हालातों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. SDRF और फायर सर्विस की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. देर रात से ही SSP पुलिस टीमों के साथ फील्ड में एक्टिव नजर आ रहे हैं.
96 परीक्षा केंद्रों पर हो रही प्रतियोगी परीक्षा
आज जिले में 96 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित हो रही है. बारिश से किसी परीक्षार्थी को परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्रों में भ्रमणशील है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. देर रात की बारिश से मालसी जू पुलिया के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया है. एहतियातन पुलिस ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
अगले 48 घंटे संवेदनशील, पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश पहाड़ी जिलों के लिए अगले 48 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विशेषकर देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा और भूस्खलन की संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
