टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत की खबर ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं।चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया था। तुनिशा की मौत ने अपने पीछे कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच तुनिशा की मां ने एक्ट्रेस के खास दोस्त शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इस मामले में शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया हैं पुलिस शिजान से मामले में पूछताछ कर रही हैं।