अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. जिसके बाद से पूरा देश राममयी हो चुका है. इस बीच उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने उत्तराखंड के मदरसों में भगवान राम का पाठ्यक्रम शामिल करने का फैसला लिया है.
मदरसों में पढ़ाई जाएगी प्रभु राम की कहानी
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने ये जानकारी साझा की है। शादाब शम्स ने बताया कि आधुनिक मदरसों में हम औरंगजेब के बारे में पढ़ाने के बजाय भगवान राम के बारे में और अपने नबी के बारे में पढ़ाएंगे। हम हिंदुस्तानी हैं और हमारा डीएनए भगवान राम से मेल खाता है। इसलिए हमने ये फैसला लिया है।
मार्च में किया जाएगा नया पाठ्यक्रम शुरू
बता दें वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 117 मदरसे हैं। मार्च में आधुनिक मदरसों में उक्त पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के मदरसों में ये पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा.
