देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी दून के प्रेमनगर में धमाकों की आवाज सुनाई देने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। धमाकों
की आवाज आने की खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से सूचना मिली थी कि एफआरआई तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई।
मौके पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून खुद क्षेत्र के लिए रवाना हुए। सूचना देने वाले काॅलरों से बात करने पर उनके द्वारा हवा में ब्लास्ट होने से सम्बन्धित सूचना दी जा रही है। पुलिस ने आम- जनमानस से ना घबराने की अपील की है।
