उत्तराखंड सरकार के अभियान “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बहरूपियों को दबोचा है। पिरान कलियर क्षेत्र में कलियर दरगाह के आसपास बाबाओं का भेष धरकर जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का ढोंग रचकर श्रद्धालुओं को ठगने वालों का पर्दाफाश कर दिया गया।
जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का ढोंग रच करते थे ठगी
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पिरान कलियर पुलिस ने 30 जुलाई को दरगाह क्षेत्र में गश्त के दौरान इन बहरूपियों को पकड़ा। पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी बाबा के वेश में श्रद्धालुओं को भ्रमित कर धोखाधड़ी कर रहे थे, जिससे भीड़भाड़ और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बन रही थी।
हरिद्वार से छह ढोंगी बाबा अरेस्ट
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें धारा 172(2) BNSS के तहत हिरासत में लिया है। ढोंगियों की पहचान इरशाद (65), निवासी मुरादाबाद, आकिल (30), निवासी मुरादाबाद, मंसूर खान (55), निवासी कुशीनगर, मोह. फैज आलम (66), निवासी कोलकाता, बिजेंद्र सिंह (47), निवासी मुरादाबाद, रिज़वानूर रहमाननिवासी मुंबई के रूप में हुई है।