Dehradun Murder: रूममेट को उतारा मौत के घाट

देहरादून में दोपहर मोहिनी रोड स्थित एक घर से हत्या की सूचना ने लोगों में हड़कंप मचा दिया हैं,जानकारी के अनुसार लड़का किराए के कमरे में रहता था और कमरा पिछले 6 दिन से बंद था।मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आई तो हत्या का राज खुला जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और लाश को कमरे से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या कर उसे बोरे में पैक किया हुआ था

पुलिस का कहना हैं कि युवक की पहचान अशरफ अली निवासी नजीबाबाद के रूप में हुई हैं जो की एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। यह भी जानकारी सामने आ रही है की अशरफ के साथ सलमान नाम का युवक भी रहता था जो अशरफ का रूममेट था।बताया ये भी जा रहा है की सलमान अशरफ द्वारा जुटाया गया फंड लेकर नौ दो ग्यारह हो गया है जिसकी अब पुलिस तलाश में जुट गई हैं