हल्द्वानी हिंसा में फरार उपद्रवियों के पोस्टर जारी, कांग्रेस नेता भी हैं शामिल

हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के फरार नौ दंगाइयों का पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टर जारी कर दिए हैं।एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया की बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मुईद सहित नौ लोगों का पोस्टर जारी किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि इनमें यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मौकीन सैफी और पार्षद शकील अंसारी भी शामिल है. उनके कुर्की के आदेश पहले ही मिल चुके हैं. जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि फरार दंगाइयों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटा कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा बनभूलपुरा हिंसा में आज दो दंगाइयों को और गिरफ्तार किया गया है. बता दें अब तक पुलिस गिरफ्तार दंगाइयों की संख्या 44 हो गई है।