नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। 32 लोगों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। सभी लोग हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं जो नैनीताल घूमने आए थे।
हादसा रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। घटगढ़ के पास एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में 32 लोग सवार थे। सभी लोग हरियाणा के हिसार से एक स्कूल के शिक्षक बताए जा रहे हैं। जो नैनीताल आये थे।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी – नैनीताल मार्ग के बीच बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया की 25 लोगो को रेस्क्यू किया गया है। जिसमें घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। अन्य का रेस्क्यू जाती है।
