क्या पूर्व सीएम हरीश रावत कर रहे है भाजपा ज्वाइन?

हरीश रावत उन नेताओं में से एक हैं जो खुल कर अपनी बात रखते हैं तब चाहे वो अपनी पार्टी के खिलाफ गलत के लिए आवाज उठाना हो या विपक्ष के पक्ष में कुछ कहना। जी हां यह सब हम इसलिए कह रहे हैं की आज हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की फोटो सांझा कर उनकी तारीफ की।फोटो में पुष्कर धामी एक छोटी बच्ची को जूता पहनाते हुए दिख रहे हैं।फोटो शेयर कर हरीश रावत ने उसमे कैप्शन लिखा ‘वाह photo of the month’

 

जी हां शेयर की गई फोटो भनियावाला के एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम की हैं।फोटो को देखकर कई यूजर्स ने उसे पसंद किया है तो इसी दौरान कई यूजर्स ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ट्रोल भी किया हैं। ट्रॉलर्स ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा की ‘इतनी तारीफ भी अच्छी नहीं होती,सूत्रों से पता चला हैं की आप (हरीश रावत) बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं’ तो किसी ने कहा ‘याराना ऑफ द सेंचुरी’ एक यूजर्स ने तो यह तक कह डाला ‘सूत्रों से पता चला है कि रावत जी 2024 लोकसभा का टिकट कमल के फूल से लड़ने के लिए चक्कर काट रहे हैं’।