कुलदेवी अपना स्थान छोड़ने को तैयार नहीं, मैं मां को छोड़ कर कैसे जाऊं – बल्लभ

उत्तराखंड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा गया हैं । इस इलाक़े में देवी-देवताओं और हमारे गुरुओं का वास सदियों से ही रहा हैं। जी हां आपको बता दे जोशीमठ में हो रहे भू– धंसाव के बीच एक अनोखा मामला सामने आया हैं। आपको बता दे जोशीमठ का एक असुरक्षित चिन्हित परिवार अपने घर से जाने को तैयार हैं । लेकिन उनके घर में रखी कुलदेवी की मूर्ति अपना स्थान छोड़ कर जाने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।

आपको बताते चले यह वही पूजा घर हैं जहां पर बैठकर इस  शख्स ने जोशीमठ के लिए प्रार्थना कि ,जोशीमठ के रहने वाले चंद्र बल्लभ पांडे ने बताया की उन्होंने अपना घर छोड़ दिया हैं बावजूद इसके वो यहां पर रोज देवी की पूजा करने आते हैं साथ ही पूजा के घर में बने पूजा स्थान पर भी बड़ी बड़ी दरारें आ गई है जो अब डराने लगी हैं ,लेकिन उनका कहना है की वो जितनी बार भी अपनी कुलदेवी की मूर्ति को उनके स्थान से हटाने की कोशिश करते हैं उनको जोर से धक्का लगता हैं। साथ ही बल्लभ पांडे ने कहा की यहां की देवी में बहुत शक्ति है हमारे घर पर पिछले कई समय से दूर दराज के लोग दर्शन के लिए आते है ।