20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व विधायक मनोज रावत को मैदान पर उतारा है. बता दें मनोज रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं.
कांग्रेस ने रावत पर खेला दांव
कांग्रेस ने आज प्रत्याशी के नाम के ऐलान कर दिया है.पर्यवेक्षकों ने सर्वे के बाद हाईकमान को नामों का पैनल भेजा था. जिसके बाद दिल्ली हाईकमान ने मनोज रावत के नाम पर मुहर लगाई है. लंबे समय से ही मनोज रावत के नाम चौतरफा चर्चा थी. बता दें 20 नवंबर को केदारनाथ सीट को लेकर उपचुनाव होना है.
