जोशीमठ भू-धंसाव मामले पर केंद्र सरकार अलर्ट

उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के मामले में राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। आपको बताते चले की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जोशीमठ का दौरा करेंगे। वहीं इस मामले में जांच के लिए केंद्र सरकार ने भी एक जांच समिति का गठन कर दिया है। ये समिति जोशीमठ में भू-धंसाव की घटना की विस्तृत जांच करेगी। जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से जारी एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया कि कमेटी में पर्यावरण और वन मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और स्वच्छ गंगा मिशन के एक्सपर्ट को शामिल किया गया है जिसमें केंद्र सरकार की ओर से गठित जांच समिति तेजी से जमीन धंसने की घटना का अध्ययन करेगी और 3 दिन में यह रिपोर्ट सौंपेगी। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि समिति बस्तियों, इमारतों, हाईवे, बुनियादी ढांचे और नदी प्रणाली पर भू धसाव के प्रभावों का पता लगाएगी।