IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर घरों से बाहर न निकलने की दी सलाह

उत्तराखंड में मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी सही साबित हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून कहर बरपाए हुए है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने घर में रहने की सलाह दी है।

इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।