IAS दीपक रावत ने यहां मारा छापा, छापेमारी से मचा हड़कंप

हल्द्वानी कैंप ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी।कुछ ग्रामीण कुमाऊं कमिश्नर के पाए शिकायत लेकर पहुंचे थे कि रामपुर रोड के पास एक पेंट बनाने की फैक्ट्री है जिससे काफी प्रदूषण निकलता है।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर खुद मौके पर पहुंचे. जहां पर पेंट की फैक्ट्री में नामी कंपनियां का पेंट बनाया जा रहा था, जिनकी बाल्टियां और पाउच भी पाए गए है। इसके साथ ही कई सारे व्हाइट सीमेंट के कट्टे भी मौके पर थे. मौके पर बहुत बड़ी धांधली देखने को मिली यह पूरी नकली पेंट बनाने की फैक्ट्री थी जिसमें नामी कंपनियों के रैपर और पेंट के डिब्बे हैं। इसके साथ ही कई ज्वलनशील पदार्थ भी हैं, जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है।

आपको बता दें की फैक्ट्री स्वामी द्वारा कमिश्नर के समक्ष कहा गया था कि फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट टिकिया बनाई जाती है, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला. कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि छापेमारी में पेंट की फैक्ट्री में पूरी तरह से नकली पेंट बनाया जाता है. जिसे पहाड़ों की तरफ सप्लाई किया जाता था. जबकि उनके द्वारा साबुन बनाने की बात कही जा रही थी.

मौके से भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल भी पाया गया है जो रिहायशी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए. उनके पास फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। जीएसटी चोरी भी पकड़ी गई है. ऐसे में पेंट फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए गए हैं. काफी आबादी वाला क्षेत्र होने से ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी. जल्द ही मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।