चीन में फैल रहा एचएमपीवी वायरस (hmpv virus) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। भारत में एचएमपीवी वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। एचएमपीवी वायरस का पहला मामला बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे में पाया गया था। इसके बाद दूसरा मामला कर्नाटक में मिला और अब गुजरात से एचएमपीवी वायरस का तीसरा मामला सामने आया है।
hmpv virus से छोटे बच्चे और बुजुर्ग हो रहे प्रभावित
hmpv virus हमारे श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इस वायरस से मुख्य रूप से छोटे बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। एचएमपीवी वायरस के लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं। इसमें खांसी, बुखार, बंद नाक होना काफी आम है। इस वायरस के संपर्क में आने से आपको सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस आसानी से फैल सकता है। फिलहाल यह वायरस चीन में बड़ी आबादी को अपनी चपेट में ले चुका है और भारत में सरकार इस पर नजर रख रही है।
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य मंत्रालय
वायरस के तेजी से फैलने के बाद, भारत सरकार अलर्ट मोड में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बैठक की, जहां मंत्रालय ने कहा कि देश श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए अच्छे से तैयार है. इसके साथ ही मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से चीन की स्थिति के बारे में अपडेट देते रहने का अनुरोध किया है. केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारों ने भी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर सावधानियां बरतनी चालू कर दी हैं. दिल्ली में मेडिकल अफसरों ने रविवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित सांस से संबंधित बीमारियों से होने वाले खतरों से निपटने के लिए गाइड लाइन जारी की हैं.
