उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम वैज्ञानिकों ने गढ़वाल मंडल के एक और कुमाऊं मंडल के दी जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 8 अगस्त को राज्य के चमोली, ऊधम सिंह नगर एवं बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत व उत्तरकाशी जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है.